NTPC Family

21-12-2022 | read

छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वाधान में कटघोरा वन मंडल कटघोरा द्वारा ग्राम छूरी में परियोजना प्रभावित ग्रामों के स्व सहायता समूह की महिलाओं हेतु दिनांक 19-20 दिसम्बर 2022 को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त प्रशिक्षण शिविर में मानव संसाधन प्रमुख एनटीपीसी कोरबा श्री प्रभात राम के कुशल मार्गदर्शन में सीएसआर एनटीपीसी कोरबा के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर समुह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया एवं प्रशिक्षण उपरांत इस कार्य को लगातार करने हेतु मार्गदर्शन दिये।

उक्त प्रशिक्षण शिविर में कोदो, कुटकी एवं मिलेट से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

उल्लेखनीय है अगले वर्ष 2023 को युनाइटेड नेशन द्वारा मिलेट वर्ष घोषित किया गया है, जिसके अनुपालन में भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर इस तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

62